Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एमएलसी संतोष कुमार सिंह व सीओ राजीव कुमार ने भूमिहीनों को लाल कार्ड दिया, इन्हें एक माह के अंदर तालाब की जमीन को खाली करने जमीन पर जाने को कहा गया है सीओ ने बताया कि मोहनिया के विशुनपुरा गांव के तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने को अतिक्रमणवाद चलाया गया था जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई इस दौरान 24 अतिक्रमणकारियों ने कहा कि उन्हें रहने की जगह नहीं है इस कारण वह तालाब की जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं।
जब इसकी जांच की गई तो बात सही पायी गयी जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोक दी गई और उस समय सभी भूमिहीनों को घर बनाने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने की बात कही गई थी शनिवार को 24 भूमिहीनों को तीन तीन डिसमिल जमीन आवंटित करते हुए उन्हें लाल कार्ड दिया गया और 15 सितंबर तक तालाब की जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया है अगर इसके बाद भी अतिक्रमणकारी तालाब की जमीन को खाली नहीं करते हैं तो इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बलपूर्वक अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा।