Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उसी दौरान एक साथ कई टहनी टूटकर उसके सिर पर गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई। दरसल यह घटना परमालपुर जाने वाले मुख्य सड़क के उत्तर दिशा में घटित हुआ है। रास्ते से जाने वाले कुछ राहगीर जब ताड के पेड़ पर युवक को शव को लटके देखा तो इसकी जानकारी स्थानीय थाना के पुलिस को दी गई। सुचना पर एस आईं दिवाकर गिरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से शव को ताड के पेड़ से नीचे उतरवा कर शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।
वही घटना के बाद पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर उसके परिजनों को संतावना देने के साथ सदर अस्पताल भभुआ जाकर पोस्टमार्टम कराने में जुट गए। बताया जाता है कि मृतक युवक के दो लड़की हैं अपने परिवार के दो रोटी जुटाना वाला युवक के मरने के बाद परिवार बेसहारा हो गया है। जानकारी लेने पर सिओ अर्पणा कुमारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग से इस तरह की घटना में हुई मौत की राशि देने का कोई प्रावधान नहीं है।