Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे स्वजन और मोहल्ले वासियों ने आक्रोशित होकर जमकर बवाल किया और अस्पताल चौक पहुंचकर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया। स्वजन नगर निगम ,बिजली विभाग वन विभाग को इस घटना के लिए जिम्मेदार बता रहे थे। वहीं घटना की जानकारी मिलने के उपरांत बिहार थाना, लहेरी थाना, सोहसराय थाना, ट्रैफिक थाना की पुलिस एवं वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच आक्रोशितों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गए। डीएसपी नूरूल हक,एसडीओ अभिषेक पलासिया व पूर्व डिप्टी मेयर गुलरेज अंसारी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मुआवजे के आश्वासन के बाद स्वजन माने,तब जाकर करीब एक घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
जिसके बाद क्रेन की सहायता से सड़क पर गिरे ताड़ के पेड़ को हटाया गया आक्रोशितों के द्वारा स्थानीय दुकानदारों की दुकान जबरन बंद करा दी गई। वहीं बिजली ऑफिस में भी आक्रोशित ने तोड़फोड़ किया। हालांकि स्थिति सामान्य होने के बाद ही बिजली ऑफिस का ताला खुला। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त दोनों युवक आधार कार्ड बनाने का काम करते थे। दोनों काफी अच्छे लड़के थे। किसी काम से बाहर निकले और घटना का शिकार हो गए। एसडीओ अभिषेक पलासिया ने बताया कि मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन के तहत चार – चार लाख का मुआवजा तत्काल दिया गया है।