Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसी में कौडियांचक रोड के समीप ताड़ी पी रहे एक व्यक्ति के द्वारा किए जा रहे हैं ताड़ी बेचने वाले दुकानदार के साथ मारपीट और गाली गलौज से मना करने पर युवक के द्वारा एक बुजुर्ग को मारपीट कर घायल कर दिया गया, घायल बुजुर्ग की पहचान ग्राम सिरसी के निवासी 70 वर्षीय सैयद खान पिता स्वर्गीय वली मोहम्मद खान के रूप में की गई है, जिन का इलाज चैनपुर सीएचसी सेंटर में चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल सैयद खान के द्वारा बताया गया सुबह के पहर अपने चेंबर पर बैठे हुए थे बगल में स्थित ताड़ के पेड़ के नीचे कुछ लोग ताड़ी पी कर मौके पर मौजूद ताड़ी बेचने वाले दुकानदार के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे, काफी शोर-शराबा हो रहा था।
यह मौके पर पहुंचकर ग्राम सिरसी के निवासी अफतार खान पिता नेसार खान को मना किया की गरीब आदमी के साथ मारपीट क्यों कर रहे हो, इसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुए इनके साथ मारपीट की जाने लगी जिसमें यह गंभीर रूप से घायल हो गए और सर फट गया, स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट का मामला सामने आए हैं घायल वृद्ध सैयद खान को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, आवेदन प्राप्त होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।