Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ईशापुर में 12 मई 2023 की सुबह दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुए विवाद के दौरान मारपीट को लेकर चैनपुर थाने में दर्ज कराई गई 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मनोज बिंद पिता बगेदन बिंद को गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया तरबूज खरीदने के दौरान दयान बिंद एवं मनोज बिंद के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था दोनों के बीच मारपीट हुई थी, जिसके दूसरे दिन सुबह 8 बजे दोबारा फिर से मारपीट की गई मामले को लेकर शांति देवी पति दयान बिंद के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था।
और मनोज बिंद, बगेदन बिंद, चिंटू बिंद, बुल्लू बिंद एवं सोनू बिंद, प्रसाद बिंद सगेदन बिंद एवं गोबी बिंद के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है गिरफ्तार आरोपी मनोज बिंद को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।