Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के उस्मानकोटि के समीप स्थित दुकान में ग्राम नौघरा के आधा दर्जन लोगों के द्वारा शटर उठाकर दुकानदार के अनुपस्थिति में दुकान में तोड़फोड़ करने एवं दुकान में रखे 5 हजार रुपए लेकर भाग जाने का आरोप दुकानदार के द्वारा लगाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम मदुरनी के निवासी रविंद्र यादव पिता कैलाश यादव के द्वारा बताया गया दोपहर के वक्त यह खाना खाने के लिए दुकान का शटर गिरा कर अपने घर गए हुए थे, इनकी अनुपस्थिति में ग्राम नौघरा के लगभग आधा दर्जन के करीब लोग ताड़ी पीकर दुकान में पहुंचे और शटर उठाकर दुकान में जमकर तोड़फोड़ की दुकान के सामानों को बाहर फेंक दिया।
इसके साथ ही दुकान में रखे गए बिक्री के 5 हजार रुपए भी उक्त लोगों के द्वारा ले लिया गया, जब यह घर पर थे उसी दौरान यह सूचना मिली जिसके बाद यह भागे भागे दुकान पर पहुंचे तो पूरे मामले की जानकारी मिली, जिसकी शिकायत इनके द्वारा चैनपुर थाने में की जाएगी।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया है, अगर इस तरह की घटना घटित हुई है और आवेदन प्राप्त होता है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।