Bihar: कैमूर जिले से एक बड़ी खबर है नशे में वाहन चलाने के दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से उसके नीचे दबकर एक किशोर की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल है घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं मृतक के शव का सदर अस्पताल भभुआ में पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है, उक्त घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट और नन्ना के बीच स्थित बघार की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक किशोर की पहचान 15 वर्षीय सूरज वनवासी पिता सुरेश वनवासी ग्राम सिरबीट के रूप में हुई है, जबकि घायलों में फग्गु वनवासी पिता स्वर्गीय रमेश वनवासी ग्राम सिरबीट, संतोष वनवासी पिता केसर वनवासी ग्राम सिरबीट, विनोद वनवासी पिता भोला वनवासी ग्राम चूंआ थाना भगवानपुर, अरविंद बिंद पिता सुरेंद्र बिंद ग्राम सिरबीट के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता सुरेश वनवासी के द्वारा बताया गया ग्राम सिरबीट ने बताया तड़वन्ना से ताड़ के सूखे हुए पत्ते (डम्हा) को काटकर ट्रैक्टर पर लादकर लाया जा रहा था।
उक्त ट्रैक्टर गांव के ही सजाउ खान का है, जिसके ड्राइवर विनोद वनवासी है मगर उससे जबरन गाड़ी लेकर अरविंद बिंद के द्वारा चलाए जा रहा था जो अत्यधिक ताड़ी (नीरा) पी रखा था, सिरबीट और नन्ना गांव के बीच बधार में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके नीचे दबने से सूरज वनवासी की मौके पर ही मौत हो गई, इस घटना के बाद अरविंद बिंद मौके पर से घायल अवस्था में ही भाग निकला, सुरेश बनवासी के मुताबिक मृतक सूरज वनवासी अपने चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था, उस छोटी एक लड़की 12 वर्ष की जबकि उससे छोटा एक लड़का 7 वर्ष का सबसे छोटी एक लड़की 5 वर्ष की है, इस घटना के बाद परिजनों में हहाकार मचा हुआ है लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल लेकर पहुंच गया जहां से पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना को लेकर परिजनों की तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर, आवेदन के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।