Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकोढ़ी के समीप समेकित चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कंटेनर से 20 मवेशियों को बरामद किया है, वहीं मौके पर से दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया जिन्हें जेल भेज दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
During vehicle checking at the Integrated Checkpost near village Akodhi under Mohania police station area of Kaimur district, the police recovered 20 cattle from a container, while two cattle smugglers were also arrested from the spot, who were sent to jail.
- दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो सड़क जामकर किया हंगामा
- भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी
इस संबंध में मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट पर शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाई जा रही है, यूपी की तरफ आने वाले वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है, मंगलवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान यूपी की तरफ से आ रहे एक कंटेनर को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें क्रूरता पूर्वक 20 मवेशियों को रखा गया रखा गया था।
In this regard, Mohania SHO Lalan Kumar said that an intensive campaign is being run against the liquor traders at the check post, vehicles coming towards UP are being searched by stopping them, during the vehicle checking on Tuesday night, towards UP. When a container coming from was stopped and searched, 20 cattle were kept cruelly in it.
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
- आपसी रंजिश में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट
कंटेनर में सवार ग्राम आमस जिला गया निवासी शाहिद खान व फैजल खान को गिरफ्तार कर लिया गया, उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, मवेशियों के रखरखाव के लिए मवेशियों को नुआंव मेला के संचालक को सौंप दिया गया है।
Shahid Khan and Faizal Khan, residents of village Amas district Gaya, who were in the container, were arrested, sent to judicial custody on Wednesday after registering an FIR against them under the Cruelty to Animals Act, for the maintenance of cattle at Nuaon Mela. handed over to the Director.