Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ईशापुर में तारबुज खरीदने के दौरान उत्पन्न हुए विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है जिसमें एक पक्ष से 4 लोग घायल हुए हैं घायलों में सोनू कुमार पिता मुन्ना बिंद, दयान बिंद पिता स्वरूप बिंद, शांति देवी पति दयान बिंद एवं मलिका बिंद पिता स्वरूप बिंद का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट को लेकर 8 लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है जिसमें बगेदन बिंद पिता वृक्ष बिंद एवं उनके पुत्र सगेदन बिंद प्रसाद बिंद एवं मनोज बिंद, चिंटू कुमार ब्लू कुमार सोनू कुमार एवं गोभी कुमार पिता सगेदन बिंद का नाम शामिल है।
जानकारी देते हुए कुंवरा देवी पति नन्हक बिंद ने बताया गुरुवार की दोपहर मनोज बिंद तरबूज खरीद रहे थे, एक तरबूज की कीमत वह 2 हजार रुपए लगाए, मौके पर सोनू कुमार भी मौजूद थे जिन्होंने कहा पैसा तुम्हारे पास ज्यादा है जितना मर्जी उतना दो।
इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और दोनों में मारपीट हुई, जिसके दूसरे शुक्रवार की सुबह बगेदन बिंद सहित सभी 8 लोग घर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे जिसमें सोनू कुमार, दयान बिंद एवं मलिका बिंद का सर फट गया जबकि शांति देवी के भी शरीर के कई हिस्से में चोटें हैं, चैनपुर सीएचसी में इलाज के बाद थाने में शिकायत की गई है।