Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू बीआरसी भवन में दो दिवसीय तरंग मेल उत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, गुरुवार को आशु भाषण, निबंध लेखन एवं स्पेलिंग भी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के वर्ग कक्षा 6 एवं 8 और कक्षा 9 वीं एवं 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इन तीनों प्रतियोगिताओं को सीनियर एवं जूनियर दो भागों में बांटा गया था, जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, बीआरसी भवन में आयोजित तरंग मेधा उत्सव में स्पेलिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में करजी विद्यालय के शेखर ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं मेढ़ विद्यालय से चंचल कुमार ने द्वितीय और ख़रीगावां विद्यालय से मुलायम यादव ने तृतीय स्थान पर रहे।
आशु भाषण के सीनियर वर्ग में भगवतीपुर विद्यालय की लक्ष्मी कुमारी ने प्रथम, इन्द्रासन प्रोजेक्ट इंटरस्तरिय विद्यालय जगरिया की ब्यूटी चौरसिया ने द्वितीय एवं करजी विद्यालय से सूरज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
आशु भाषण के जूनियर वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय चैनपुर से रौनक मुस्लिम खान ने प्रथम, मेढ़ विद्यालय की फूलमती कुमारी ने द्वितीय एवं मदुरना विद्यालय की कुमारी निधि मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम के तहत आयोजित निबंध लेखन के सीनियर वर्ग में इंद्रासन प्रोजेक्ट इंटर स्तरीय विद्यालय जगरिया की ज्योति कुमारी ने प्रथम एवं मेढ़ विद्यालय की प्रिया कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं जूनियर वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय चैनपुर की नंदनी कुमारी ने प्रथम एवं मेढ़ विद्यालय से सुनयना कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान सभी चयनित छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही चयनित सभी छात्र छात्राएं जिला स्तरीय तरंग मेधा उत्सव में शामिल होंगे, प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव में निर्णायक की भूमिका में मनोज श्रीवास्तव, चंद्रभान पासवान, अनिल कुमार सिन्हा, उमेश कुमार, अरविंद सिंह, विनय पांडेय रहे, मौके पर सलीम अंसारी, उपेश कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।