Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू बीआरसी भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में पहले दिन पेंटिंग, वर्ग पहेली एवं क्रीज प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी, इन तीनों ही प्रतियोगिताओं को दो भागों में बांटा गया था, जिसमें पहले भाग में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जबकि दूसरे भाग में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इन सभी प्रतियोगिताओं में बालिकाओं का पूरी तरह दबदबा रहा, क्विज प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप से गांधी स्मारक उच्च विद्यालय चैनपुर की खुशी कुमारी एवं कुमार रिदित को प्रथम भगवतीपुर के अमन एवं नीतीश को द्वितीय और इसिया विद्यालय के सत्यम एवं पीयूष को तृतीय स्थान हासिल हुआ है, वही जूनियर वर्ग में सिरसी विद्यालय के ऋषभ व आसिफ को प्रथम मेढ़ के सुमन व प्रियांशु को द्वितीय एवं करजी विद्यालय की निशा कुमारी को तृतीय स्थान हासिल हुआ।
वर्ग पहेली के सीनियर ग्रुप में मेढ़ विद्यालय की आयुषी कुमारी ने प्रथम भगवतीपुर विद्यालय के साजिद आलम एवं अभिनव कुमार ने द्वितीय और चिताढ़ी विद्यालय से प्रतिभा कुमारी व चंदा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वर्ग पहेली के जूनियर ग्रुप में खरीगावां विद्यालय से सौम्या पटेल प्रथम मदुरना विद्यालय से प्रीतम कुमार द्वितीय एवं उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय चैनपुर से रौनक खातून एवं सोनी खातून को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में सिरसी विद्यालय से नंदिनी गुप्ता को प्रथम, हाटा विद्यालय के जीशान आलम को द्वितीय एवं भगवतीपुर विद्यालय की सिखा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, बुधवार को आयोजित इस तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता में प्रथम तरंग मेधा उत्सव में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, इन प्रतियोगिता के दौरान निर्णय की भूमिका में अनिल सिन्हा, उमेश कुमार, वशिष्ठ नारायण सिंह, अरविंद सिंह, अशोक कुमार, मनोज श्रीवास्तव सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।