Homeमोहनियातकनिकी शिक्षा से युवाओं को मिलेगा रोजगार के अवसर-मंत्री सुमित कुमार सिंह

तकनिकी शिक्षा से युवाओं को मिलेगा रोजगार के अवसर-मंत्री सुमित कुमार सिंह

Youth will get employment opportunity through technical education- Minister

NAYESUBAH

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Bihar: कैमूर जिले में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने शनिवार की शाम विंध्याचल से पटना लौटने के क्रम में डॉ भृगुनाथ सिंह मेमोरियल अस्पताल में कुछ देर के लिए रुके। जहां आईएमए कैमूर के जिलाध्यक्ष डा दिनेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया, अन्य चिकित्सक व गणमान्य लोगों ने बुके देकर मंत्री को सम्मानित किया।

डा मंटू सिंह ने मंत्री के समक्ष कैमूर जिले में आईएमए का कार्यालय बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा अगर जमीन उपलब्ध करा दिया जाता है तो कार्यालय बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इस पर मंत्री ने कहा कि वे कैमूर के जिलाधिकारी से इस बिंदु पर बात करेंगे, उनका प्रयास होगा कि जिला मुख्यालय में आईएमए का कार्यालय बन जाय, इससे कैमूर जिला के चिकित्सकों को सुविधा होगी, उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास पर सरकार का विशेष ध्यान है।

तकनीकी शिक्षा पर छात्रों को विशेष ध्यान देना चाहिए, इससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, कोरोना काल में शिक्षा संस्थानों के बंद रहने के कारण शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, अब शिक्षण संस्थान खुल गए हैं, छात्रों और शिक्षकों के समक्ष कम समय में सिलेबस को पूरा करने की चुनौती होगी।

इस दौरान 11 वर्षीय बालक हर्षवर्धन दिनेश्वर ने मंत्री का सफाई के तब ध्यान आकृष्ट किया, जिसे सुनकर वे चौक गए, मंटू सिंह के पुत्र हर्षवर्धन ने मंत्री से कहा कि आज गांधी जयंती है। पूरे देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है। बिहार सरकार भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। पूरे वर्ष यह कार्यक्रम चलना चाहिए।

उन्होंने मंत्री से कहा कि यहां जितने लोग उपस्थित हैं उनको कोरोना रोधी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जाय। जो लोग पहला टीका ले लिए हों वे निर्धारित समय पर दूसरा टीका लगवा लें। तभी कोरोना को मात दी जा सकती है। बालक की बात सुनकर मंत्री काफी प्रभावित हुए।उसकी पीठ थप थपाई। इस मौके पर केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राजेश केसरी,बंश नारायण सिंह,वार्ड 13 के पार्षद राजेश कुमार सिंह, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments