Homeनुआंवड्यूटी के दौरान मौत के बाद सैनिक का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव

ड्यूटी के दौरान मौत के बाद सैनिक का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव

Bihar: कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत चितामनपुर गांव के सेना में नौकरी कर रहे युवक ड्यूटी के दौरान हुई मौत के बाद उसका पार्थिव शरीर बुधवार को गांव पहुंचा जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया सबकी आंखें नम हो गई, बताया जा रहा है कि अभी दो दिन पहले ही सब कुछ सामान्य था घर में हंसी खुशी का माहौल था शादी की तैयारियां चल रही थी लेकिन शादी का माहौल मातम में बदल गया। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार मृत सैनिक अनीश यादव चितामनपुर गांव के भूतपूर्व सैनिक श्रीनिवास यादव के पुत्र हैं, वह सेना के मद्रास रेजीमेंट में क्लर्क के पद पर तैनात था और फिलहाल उनकी पोस्टिंग कटिहार में थी, सैनिक का शव लेकर आए साथी सैनिक मधुबनी जिला निवासी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को 11:15 बजे ड्यूटी के दौरान उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें बैरक में जाकर आराम करने को कहा गया करीब पंद्रह मिनट बाद रनर को स्थिति का पता लगाने भेजा गया तो पाया गया कि वह अचेत पड़ा है जिसके बाद अधिकारियों को दी गई और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ‌

अभी तक मृत सेना जवान के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं मिली है जिसके कारण मौत की किस वजह से हुई इसकी निश्चित जानकारी नहीं मिल सकी है, बुधवार को गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया, मृत जवान का शरीर पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गई, बताया जा रहा है कि अगले महीने ही अनीश की शादी थी और 9 मार्च को तिलक 12 मार्च को विवाह का मुहूर्त था लेकिन शादी से पहले अर्थी उठ गई और घर में हंसी खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments