Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में घोसियां गांव निवासी घुरफेकन राम पिता स्व. जगरोपन राम, दीपक कुमार पिता रामराज राम, प्रह्लाद राम पिता स्वर्गीय देवमुनि राम, अशोक कुमार पिता बहादुर राम, रामराज राम पिता स्वर्गीय जगरोपन राम, लल्लन राम पिता गंगाराम, एकमा देवी पति रामराज राम, गीता देवी पति सुदामा राम तथा हरिशंकर राम पिता निठाली राम शामिल है।
घटना के बाद सभी घायल थाने पहुंची जहां से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए बाबू शिव गोविंद प्रसाद मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, घायलों में घुरफेकन राम, दीपक कुमार, अशोक कुमार तथा एकमा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, चिकित्सकों के अनुसार इन्हें हेड इंजरी है इसलिए सीटी स्कैन कराने के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
घायलों के अनुसार बुधवार की रात गांव तालाब के पिंड पर स्थित अंबेडकर की प्रतिमा को वहां से उखाड़ दिया गया, पुलिस को सूचित करने की रंजिश में है दो दर्जन के द्वारा उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया घायल पक्ष के लोगों ने बताया कि उनके गांव के पड़ोसी गांव घोसा के लोग अपने हाथों में घातक हथियार लेकर आए और उन्हें मारना पीटना शुरू कर दिया।
लोगों का कहना है कि बीते 7 जून को घोसा गांव में नाच प्रोग्राम चल रहा था जहां से उपरोक्त दोनों गांव के कुछ लड़कों के इस झगड़े की शुरुआत हुई थी इसी बीच अंबेडकर प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने की बात बताई जा रही है फिलहाल इस संबंध में आवेदन नहीं दिया गया है वजह चाहे जो रही हो पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी।