Monday, April 7, 2025
Homeरोहतासडेहरी में जदयू नेता ने महिला से की छेड़छाड़, लोगों ने लात-घुसे...

डेहरी में जदयू नेता ने महिला से की छेड़छाड़, लोगों ने लात-घुसे और चप्पल से जमकर पीटा वीडियो वायरल

Bihar: रोहतास जिला के डेहरी शहर अंतर्गत महिला थाने के सामने एक जदयू नेता की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है वीडियो में लोग उन्हें जमकर चप्पल और लात घुसा से पीट रहे हैं बताया जा रहा है कि नेता ने एक महिला को घर बुलाकर छेड़छाड़ की, जब पीड़िता थाने शिकायत करने पहुंची तो नेता उन्हें धमकाने लगे फिर क्या था महिला के साथ आए लोग उग्र हो उठे और समर्थकों के साथ जमकर नेता की पिटाई कर दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जदयू नेता को पीटते लोग

इस दौरान पिटाई का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, घटना ठीक महिला थाने के सामने घटी है, पिटाई से बचने के लिए नेता दौड़ कर महिला थाने में घुस गए, बताया जा रहा है की घटना डेहरी के वार्ड संख्या 16 के मोहनबीघा मोहल्ले की है, जदयू के श्रमिक‌ प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नेता मोद नारायण सिंह ने सब्जी लेने जा रही एक महिला को अपने घर बुलाया और दरवाजा बंद कर छेड़खानी करने लगे महिला किसी तरह से भागकर घर के छत पर पहुंची और शोर मचाना शुरू कर दिया तो वहां आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उसे वहां से निकाला।

पीड़िता इसकी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची अपने खिलाफ थाने में मामला देते देख आरोपी जदयू नेता अपने दो अन्य समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और महिला को फिर से धमकाने लगे, जिसके बाद पीड़ित महिला के साथ आए लोग उग्र हो उठे और महिला थाना गेट के सामने ही चप्पल और लात घुसा से उनकी पिटाई कर दी, इसके बाद नेताजी ने किसी तरह महिला थाने में गिरते पड़ते भाग कर अपनी जान बचाई।

महिलाओं का कहना है कि अबला समझ कर कोई उन पर हाथ नहीं डाल सकता, इस तरह की कूकृत को महिलाये कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, इस संबंध में थानाध्यक्ष सारिका सुमन ने बताया कि पीड़ित महिला ने शिकायत की है, उसके आवेदन पर जांच की जा रही है मोद नारायण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments