Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निरंजनपुर में मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों के द्वारा डेयरी में दूध पहुंचाने जा रहे एक व्यक्ति को घेरकर मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें संबंधित व्यक्ति गंम्भीर रूप से घायल हो गए हैं जिनकी पहचान शिव बालक यादव पिता कांता यादव के रूप में हुई है जो ग्राम निरंजनपुर के निवासी हैं।जानकारी देते हुए घायल शिव बालक यादव के द्वारा बताया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुछ दिन पूर्व गांव के ही लोगों के साथ कुछ बात को लेकर बहस हो गई थी, मंगलवार की सुबह डेयरी में दूध पहुंचाने के लिए यह जा रहे थे तभी गांव के ही नीरज यादव, दीपक यादव, विनोद यादव तीनों को त्रिभुवन यादव सहित उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा बीच रास्ते में घेर लिया गया और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया गया, मारपीट में शिव बालक यादव का सर फट गया शोर की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग जुटने लगे तो सभी लोग मौके पर से भाग निकले।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”65″ order=”desc”]
इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए लाकर भर्ती कराया गया है जहां से चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया निरंजनपुर में मारपीट की सूचना है, एक व्यक्ति को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया था, जहां से रेफर किया गया है मामले को लेकर अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]