Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर के छोटी तकिया वार्ड संख्या 4 मोहल्ले में डेंगू से पीड़ित एक महिला की मौत की खबर जैसे फिर सुर्खियों में आई स्वास्थ्य विभाग हड़कंप मच गया, जिस क्षेत्र में डेंगू से महिला की मौत हुई थी वहां जांच पड़ताल शुरू हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल चैनपुर की एक महिला शीला देवी पति अशोक कुमार पासी 15 अक्टूबर की तिथि से बीमार थी, स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा था 17 अक्टूबर की तिथि को उनकी स्थिति बिगड़ने लगी, चैनपुर निजी चिकित्सालय में जांच होने पर डेंगू पॉजिटिव पाई गई, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर किया गया, वहां पहुंचने पर भी निजी चिकित्सालय के माध्यम से दोबारा फिर से जांच हुई जिसमें जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई, जिसके उपरांत इलाज प्रारंभ किया गया मगर 19 अक्टूबर की सुबह 8:30 पर महिला की मौत हो गई, इसके बाद सभी लोग शव को दाह संस्कार किए, वापस लौटने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ।
डेंगू से हुई मौत की सूचना जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को मिली विभाग हरकत में आया और चैनपुर वार्ड संख्या 4 में जिस महिला की मौत हुई थी, उनके परिजन सहित आसपास के घरों में डेंगू से संबंधित जांच की गई, मौके पर मौजूद चिकित्सक अभिषेक चंद्र पटेल ने बताया 2 दर्जन से अधिक लोगों की जांच हुई है जिसमें शुरुआती दौर में सभी लोग सामान्य पाए गए हैं प्लेटलेट की जांच के लिए ब्लड सैंपल ले लिया गया है जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।
वहीं डेंगू से मौत की सूचना पर कैमूर सिविल सर्जन मीना कुमारी चैनपुर के छोटी तकिया पहुंची और मृतक के परिजनों से मिलकर घटना से संबंधित जानकारी ली, सीएस के द्वारा जानकारी दिया गया डेंगू होने की पुष्टि 2 स्टेप में किया जाता है, शुरुआती दौर में टाइफाइड होने की स्थिति में भी डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आ जाती है, मगर महिला की मौत दूसरे टेस्ट के पहले ही हो गई थी, जिस वजह से यह संशय है कि महिला की मौत डेंगू से ही हुआ है, ऐतिहात के तौर पर जिन महिला की मौत हुई है उनके घर के परिजन एवं आसपास के रहने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है, रिपोर्ट आने के पश्चात कुछ कहा जा सकता है, मौके पर चैनपुर सीएचसी प्रभारी डॉ राज नारायण प्रसाद, अन्य चिकित्सकों में डॉ राकेश कुमार डॉ मनीष कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद रहे।