Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डीह गुलरिया में विवाद को लेकर खेत में काम कर रहे एक किसान के साथ जमकर मारपीट की गई है जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल है, घायल किसान का हाथ पैर टूट जाने एवं सर में चोट की बात बताई गई है, जिनकी पहचान अभिमन्यु राम पिता बहादुर राम ग्राम डीह गुलरिया के निवासी के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल अभिमन्यु राम की पत्नी रीता देवी के द्वारा बताया गया पति अभिमन्यु राम के द्वारा खेतों की जुताई की जा रही थी ताकि खेत में धान की फसल की बुवाई की जा सके, उसी दौरान दयाद के ही लोग गोविंद राम पिता अनवत राम, मिथुन राम लव-कुश राम शिवशंकर राम तीनों के पिता रामबचन राम एवं वीरेंद्र राम पिंटू राम रविंद्र राम तीनों के पिता बुचून राम सहित एक दर्जन अन्य और लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए पति अभिमन्यु राम के साथ मारपीट की जाने लगी।
जिसमें अभिमन्यु राम के पैर में हाथ में गंभीर चोट आई है टूटने की आशंका है, साथ में सर में भी चोट है, जहां से परिजनों के द्वारा चैनपुर थाना लाया गया, थाना के माध्यम से चैनपुर सीएचसी भेजा गया जहां इनका प्राथमिक उपचार हुआ बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।