Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गुरुवार को थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेक पोस्ट की जांच चौकी पर कैमूर पुलिस द्वारा जाँच अभियान चलाया जा रहा था, यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी, इसी दौरान एक डीसीएम ट्रक यूपी की तरफ से आ रहा है, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 199 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिड्रिल लदा था, प्रत्येक पेटी में 100 एम एल की सौ सीसी कफ सिरप रखी गई थी, कफ सिरप की कुल मात्रा 1990 लीटर थी।
बताया जा रहा है कि चालक कफ सिरप लेकर किशनगंज जा रहा था, चालक से कफ सिरप से संबंधित कागजात की मांग की गई तो उसने नहीं दिखाया, कफ सिरप प्रतिबंधित है, बिना वैध कागजात के इसको कहीं ले जाना दंडनीय अपराध है।