Homeचैनपुरडीपीओ ने एचएम के साथ की बैठक, कंपोजिट ग्रांट की राशि खर्च...

डीपीओ ने एचएम के साथ की बैठक, कंपोजिट ग्रांट की राशि खर्च को निर्देश

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कंपोजिट ग्रांट की राशि विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में भेज दि गई है एवं उनकी लिमिट भी तय कर दी गई है, विद्यालयों को प्राप्त राशि के 75% एक सप्ताह के अंदर खर्च करने का निर्देश भी विभाग के द्वारा दिया गया है, मगर प्राप्त राशि से कार्य करवाने में प्रधानाध्यापक द्वारा कोताही बरती जा रही है, जिसे लेकर, प्रधानाध्यापकों के साथ बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित नई बीआरसी भवन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अक्षय पांडेय के द्वारा बैठक की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

बैठक में उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर कंपोजिट ग्रांट की प्राप्त राशि कि 75% राशि को हर हाल में खर्च कर लेना है, पदाधिकारी ने बताया विगत दो-तीन वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण कंपोजिट ग्रांट की राशि विद्यालयों को नहीं भेजी गई थी, जिससे विद्यालय के रंग रोगन नहीं हो पाया है, विद्यालय भ्रमण के दौरान देखा गया है कि रंग रोगन नहीं होने के कारण विद्यालय बदरंग दिखाई देता है, प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा की कंपोजिट ग्रांट की राशि के अनुसार विद्यालय का रंग रोगन कार्य करें, जिससे विद्यालय सुंदर दिखे।

उन्होंने कहा सभी प्रधानाध्यापक कंपोजिट ग्रांट की राशि से विद्यालय की स्टेशनरी, चौक, स्वच्छता, विद्यालय मरम्मत सहित अन्य कार्य करेंगे जो उन्हें आवश्यक लगता हो, मगर किसी भी परिस्थिति में प्रधानाध्यापक के द्वारा किसी भी दुकानदार को कैश भुगतान नहीं करना है और ना ही खाते से नकद राशि की निकासी करनी है, यदि किसी भी प्रधानाध्यापक के द्वारा ऐसा किया जाता है तो यह वित्तीय अनियमितता के दायरे में होगा, जिसके बाद संबंधित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई भी की जा सकती है, 75% राशि को वेंडर के जरिए ही खर्च करना होगा।

डीपीओ ने कहा कि सभी विद्यालयों के खाते की मॉनिटरिंग जिला एवं राज्य स्तर पर की जा रही है, सभी प्रधानाध्यापकों को राशि कैसे खर्च करनी है इससे संबंधित प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका है, यदि फिर भी किसी भी प्रकार की परेशानी राशि भुगतान में हो रही है तो संबंधित अकाउंटेंट से मिलकर समस्या का समाधान करा सकते हैं, कंपोजीट ग्रांट के रूप में सभी विद्यालयों को उनके छात्र संख्या के आधार पर 25 हजार से लेकर एक लाख तक की राशि विद्यालय के खाते में भेजा गया है, इस बैठक के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार साह ,अकाउंटेंट विनोद कुमार पांडेय सहित प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments