Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सीएचसी सेंटर में संचालित गतिविधियों का बुधवार जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सीएचसी सेंटर में कुछ कमियां भी पाई गई जिसे सुधारने के निर्देश डीपीआरओ प्रमोद कुमार के द्वारा दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रत्येक सप्ताह सरकार द्वारा संचालित योजनाएं सहित सीएचसी सेंटर एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र आदि की जांच जिला से नियुक्त किए गए, पदाधिकारियों के द्वारा की जाती है, इसी क्रम में बुधवार सप्ताहिक जांच में पहुंचे जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा चैनपुर सीएचसी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान संचालित ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवाइयों का स्टॉक, साफ सफाई एवं उपस्थित कर्मियों के विषय में जानकारी ली गई।
इससे संबंधी जानकारी देते हुए डीपीआरओ प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया संचालित ओपीडी की जांच की गई जांच के दौरान मौके पर मौजूद मरीजों से इलाज से संबंधित दवा मिलने से संबंधित सहित कई जानकारियां ली गई जिसमें मरीज संतुष्ट दिखे, प्रसव कक्ष में भी जांच की गई, जो सामान्य रूप से संचालित था दवाइयों के स्टॉक में पेरासिटामोल उपलब्ध नहीं थे, बाकी सभी दवाइयां उपलब्ध थी, दवा वितरण काउंटर के साथ ही साफ-सफाई आदि से संबंधित जांच की गई।
साफ सफाई में कमियां पाई गई हैं, मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देशित किया गया है, प्रसव कक्ष, ओपीडी सहित अस्पताल परिसर को बेहतर तरीके से साफ सफाई करवाएं, इसके साथ ही फिनाइल या अन्य और जो भी चीजें डालकर सफाई की जाती है, उसका महक आनी चाहिए, सिर्फ सादा पानी से सफाई नहीं करानी है, अटेंडेंस के अनुरूप स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद दिखे, मौके पर मौजूद जीएनएम से भी प्रसव से संबंधित अन्य और जानकारियां ली गई, जो सामान्य रूप से संतोषजनक था।