Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

थानाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद ने बताया कि उनके बयान पर सुपर थाने में मामला दर्ज किया गया है दरसअल सशस्त्र बल के सिपाहियों के साथ मोहर्रम पर्व एवं श्रावणी मेला को देखते हुए विधि-व्यवस्था ड्यूटी के की जा रही थी। इसी दौरान पुरबारी रेलवे गुमटी के पास पहुंचने पर बरहरवा स्टेशन चौक के पास डीजे बजने की आवाज सुनाई पड़ी, जिसके बाद के पास पहुंचे, उसके पीछे काफी नवयुवक थे पिकअप चालक को सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि डीजे बंद कीजिए नहीं बजाइए बार-बार सुप्रीम कोर्ट में हवाला देने के बाद लोग नहीं माने और उग्र हो गए काफी समझाने का प्रयास किया गया, सभी लाठी-डंडे व हथियार से लैस थे पुलिस बल और महिला सिपाहियों से उलझ गए और राइफल छीनने की कोशिश की, महिला सिपाही के साथ धक्का-मुक्की भी करने लगे धमकी करने वालों में पीजी ग्रुप के सक्रिय कार्यकर्ता थे।
स्थानीय चौकीदार एवं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पहचान करने पर उनकी पहचान जमला निवासी प्रिंस कुमार, बरहरवा गांव निवासी विजय महतो, अंकित कुमार, लक्ष्मी महतो, विक्रम कुमार, पप्पू कुमार, धनंजय कुमार, धीरज कुमार, अजय महतो, अमन कुमार सिंह, मनियारी निवासी बिट्टू कुमार, विक्की कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, सुप्पी गांव निवासी राजा कुमार, रौनक कुमार, कुर्बान पुलिस बल के साथ मारपीट करने लगे, प्रिंस कुमार पत्थर से जान मारने की नीयत से प्रहार किया। जिससे थानाध्यक्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए, उसी बीच डीजे संचालक जमला वार्ड-1 निवासी राजेश साह, सानू कुमार, बरहरवा निवासी रामनिवास सिंह, मनिहारी निवासी अंशु कुमार व अन्य 40-50 अज्ञात पीजी सरकार ग्रुप के सदस्य आए और पुलिस बल के साथ उलझकर मारपीट करने लगे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त सभी उग्र युवकों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, धक्का-मुक्की करने, हथियार छीनने का प्रयास करने, पुलिस बल पर हमला करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के मामले में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव में छापेमारी कर बिजली सिंह के पुत्र रामनिवास सिंह, राजेश्वर साह के पुत्र सानू कुमार व केशरी साह के पुत्र राजेश्वर् साह, मनियारी गांव निवासी सुनील चौधरी के पुत्र अंशु कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।