Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा पेट्रोल टंकी के समीप चैनपुर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रतिबंध के बावजूद डीजे का उपयोग कर रहे, डीजे संचालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए ट्रैक्टर सहित डीजे को जब्त कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले की जानकारी देते हुए एसआई कुमारी आकांक्षा ने बताया 25 मार्च 2024 की तिथि को हाटा बाजार पेट्रोल पंप के समीप ड्यूटी के दौरान अवंखरा की तरफ से आ रहे हैं एक नीले रंग के ट्रैक्टर पर लादे गए डीजे को काफी तेज आवाज में बजाया जा रहा था, जब रुकवाकर डीजे बजाने से मना किया गया तो डीजे की आवाज को और बढ़ा दिया गया, इसके बाद मौके पर से डीजे बजा रहे लोग भाग निकले, कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर सहित साउंड बॉक्स एमप्लीफायर जनरेटर आदि को जब्त कर लिया गया है।
दरअसल होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध था बावजूद डीजे बजाया जा रहा था, मना करने पर और तेज आवाज में बजाया जाने लगा जिस पर कार्रवाई करते हुए डीजे को जब्त किया गया है जांच पड़ताल में उक्त डीजे मनोज कुमार केसरी का बताया जा रहा है जिनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज हुई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया प्रतिबंध के बावजूद डीजे के उपयोग पर कार्रवाई करते हुए डीजे को जब्त कर लिया गया, संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में करवाई की जा रही है।





















