Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”3″ order=”desc”]
पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क आज यानी 4 नवंबर से 5 रुपए और 10 रूपए कम कर दिया गया है, केंद्र सरकार के इस फैसले पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने निशाना साधा है और कहा सरकार ने 5 रूपए घटाने का नाटक किया है, पेट्रोल के दामों को कम से कम 50 रूपए तक घटना चाहिए था कुछ दिनों में फिर रेट बढ़ा देगी सरकार।
#WATCH | RJD chief Lalu Prasad Yadav, reacting on reduction of central excise duty on petrol & diesel prices, says, "It is a mischievous move. The reduction (in fuel prices) should be Rs 50. It will give no relief (to the public). They would increase it again after some days." pic.twitter.com/LrY78GdPQA
— ANI (@ANI) November 3, 2021
राजद सुप्रीमो का कहना है की इस फैसले से जनता कोई फायदा नहीं मिलेगा सरकार कुछ दिनों में फिर से रेट बढ़ा देगी, वही वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा की भारत सरकार ने गुरुवार से पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रम है 5 और 10 रूपए की कमी करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है, साथ वित्त मंत्रालय ने राज्य सरकारों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”60″ order=”desc”]
दरअसल देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है लगभग हर रोज 30-35 पैसे पर लीटर महंगा हो रहा है वही covid महामारी के चलते अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने के कारण केंद्र सरकार ने पिछले साल पेट्रोल पर उत्पल शुल्क में 19.98 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी, जिसके बाद पेट्रोल का उत्पाद शुल्क बढ़कर 32.9 रुपए प्रति लीटर हो गया था।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”59″ order=”desc”]