Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इनमें से एक सौ से अधिक किसानों ने राशि का भी उठाव कर लिया है जांच रिपोर्ट के बाद फर्जीवाड़ा में शामिल किसानों को काली सूची में डाला जाएगा, जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने बताया कि किसान कृषि समन्वयक से मिलीभगत कर लगान रसीद में नाम बदलकर की गई गलत ढंग से लाभ लेने के लिए आवेदन किया है इसकी गहनता से वैज्ञानिक तरीके से जांच चल रही है जांच के बाद आवेदन को रिजेक्ट करने की कार्रवाई की गई।
जिन प्रखंड के आवेदन को अस्वीकृत किया गया है, उनमे औराई में 467, बंदरा 140, बोचहां 552, गायघाट 482, कांटी 740, कटरा 1246, कुढनी 706, मडवन 169्र, मीनापुर 622, मोतीपुर 940, मुरौल 57, मुशहरी 83, पारू 1186, साहेबगंज 452, सकरा 279, सरैया में 668 आवेदन को रद्द किया गया है।