Monday, April 7, 2025
Homeचांदडीएम ने चांद व चैनपुर मुख्यालय का किया निरीक्षण 4 कर्मियों पर...

डीएम ने चांद व चैनपुर मुख्यालय का किया निरीक्षण 4 कर्मियों पर कार्रवाई

Bihar: कैमूर जिले के चांद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की सुबह 10:30 बजे जिलाधिकारी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सभी विभागों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए चकबंदी विभाग के तीन और अंचल कार्यालय के एक कर्मी का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

प्रखंड कार्यालय पहुंचे डीएम ने सर्वप्रथम आरटीपीएस काउंटर की जांच करने के बाद प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, चकबंदी कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, कृषि विभाग सरकारी, आवास आदि का जांच की जांच के समय सुमित कुमार कार्यालय सहायक का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है वही चकबंदी कार्यालय में जांच के समय महेश कुमार सिंह प्रधान सहायक उमेश प्रसाद सिंह अमीन विपिन कुमार सिंह परिचारी की अनुपस्थिति पाए गए तीनो कर्मियों के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण के साथ वेतन काटने का आदेश दिया गया है।

डीएम के द्वारा पीएम आवास योजना, ग्रामीण स्वच्छता अभियान, दाखिल खारिज, आय निवास जाति प्रमाण पत्र, पेंशन जन वितरण प्रणाली, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन वितरण प्रणाली आदि सेवाओं की जानकारी ली गई, जांच में जिलाधिकारी आमतौर पर संतुष्ट दिखे, स्वच्छता अभियान की प्रगति पर उन्हें नाराजगी दिखाई, जांच के बाद आम लोगों का आवेदन लिया और उनकी शिकायतों को सुना साथ ही अंचल अधिकारी नागेंद्र कुमार और बीडीओ शशि भूषण साहू को तुरंत समाधान करने और दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

अनुपस्थित कर्मियों का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है, जर्जर प्रखंड मुख्यालय के सवाल पर उन्होंने ने कहा नया भवन बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है, जिलाधिकारी से मिलने वाले ग्रामीणों में तमन्ना वेगम, वार्ड सदस्य पवन कुमार सिंह, वार्ड सदस्य शिवपुजन सिंह, इनामुल हक, विजय राम आदि थे।

NAYESUBAH

वही कैमूर डीएम सावन कुमार के द्वारा चांद से वापस लौटने के क्रम में चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया, मौके पर मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संचालित योजनाओं से संबंधित बोर्ड, दीवार लेखन आदि के लिए निर्देशित किया गया, इसके साथ ही एमओआईसी चैनपुर में ऐसी गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया है जिन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान समस्याएं उत्पन्न हो रही है चिन्हित करने के उपरांत नियमित आशा कर्मी के माध्यम से परीक्षण कराने एवं प्रसव के दौरान एंबुलेंस के माध्यम से संबंधित महिलाओं को अस्पताल में प्रसव सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

चैनपुर सीएचसी में साफ-सफाई एवं चादर की साफ-सफाई की स्थिति जांच के क्रम में डीएम के द्वारा संतोषजनक नहीं पाया गया, जिस कारण से साफ-सफाई एजेंसी के अप्रैल माह के विपत्र में 50% राशि कटौती के लिए निर्देशित किया गया है, इसके साथ ही स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हिदायत दी गई है, दिए गए निर्देशों का अनुपालन हर हाल में होना चाहिए अगली बार जांच के दौरान अगर कमियां पाई गई तो संबंधित कर्मियों के ऊपर कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments