Homeनुआंवडीएम के निर्देश पर अवैध क्लिनिको की हुई जांच, 3 सील

डीएम के निर्देश पर अवैध क्लिनिको की हुई जांच, 3 सील

Bihar: कैमूर जिले के नुआंव बाजार स्थित अवैध क्लीनिकों में बीते 24 घंटे के भीतर 2 लोगों की मौत के बाद डीएम के निर्देश पर रविवार की देर शाम जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय संयुक्त रूप से पहुंची और अवैध क्लीनिकों जांच की जिसमें 3 क्लिनिको को सील कर दिया गया है, टीम में जिला से जिला कार्यक्रम प्रबंधक ऋषिकेश जायसवाल, स्थानीय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविशंकर शर्मा, स्थानीय बीडीओ ऋषिकेश कुमार, नुआंव थाना प्रभारी सुहैल अहमद, पीएचसी प्रबंधक जेपी सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी शामिल थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news
ns news

सील हुए क्लीनिकों में करुणानिधि हॉस्पिटल, मां मुंडेश्वरी चाइल्ड एण्ड मदर क्लिनिक और लक्ष्मी हॉस्पिटल शामिल है, इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचसी प्रबंधक जेपी सिंह ने बताया कि बीते 16 जून को करुणानिधि हॉस्पिटल में प्रसव पीड़ित महिला प्रियंका देवी पति दिनेश कुशवाहा जो नुआंव बाजार के वार्ड नं-दो की रहने वाली थी भर्ती हुई थी, उसका ऑपरेशन उक्त हॉस्पिटल में किया गया, ऑपरेशन के दौरान बच्चा तो बच गया जबकि महिला की मौत हो गई यह हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।

दूसरी मौत प्रखंड के तियरा गांव के शकीला बेगम पति निजामु हवारी की हुई थी, इसका बच्चेदानी का ऑपरेशन लक्ष्मी हॉस्पिटल में किया गया था ऑपरेशन के दौरान महिला की स्थिति खराब हो गई और उसकी मृत्यु हो गई, घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलास्तरीय और प्रखंड स्तरीय टीम द्वारा संयुक्त रूप से इन क्लीनिकों की जांच की गई तो क्लिनिक संचालक अपने अपने क्लिनिक छोड़कर फरार थे।

टीम सबसे पहले करुणानिधि हॉस्पिटल पहुंची जहां संचालक फरार था पुलिस व अन्य लोगों की उपस्थिति में क्लिनिक को खोलकर देखा गया तो उसमे दवा और ऑपरेशन का औजार तथा सामग्री पाई गई इस क्लिनिक को तत्काल सील कर दिया गया, इसके बाद टीम मां मुंडेश्वरी चाइल्ड और मदर क्लिनिक पहुंची यहां भी संचालक क्लिनिक बंद कर फरार था उसको बुलाया गया लेकिन एक घंटे के इंतजार के बाद भी कोई नहीं पहुंचा इसके बाद क्लिनिक की जांच की गई तो वहां ऑफिस, ऑपरेशन थिएटर, वार्ड, मेडिकल हाल आदि पाया गया इसे भी तत्काल सील कर दिया गया, इसके बाद टीम लक्ष्मी हॉस्पिटल पर पहुंची यहां हॉस्पिटल का बोर्ड हटा दिया गया था हॉस्पिटल पर कोई नहीं था इसे भी सील कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments