Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस बैठक में सभी अभिभावकों से अपने बच्चे की सोशल मीडिया गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखने की आवश्यकता बताई गई, सोशल मीडिया पर गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है इइस कार्य में कई एजेंसी एवं टीम लगी हुई है ऐसा करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं।
दुकान व प्रतिष्ठानों खोले खोलने की समय सीमा को विस्तारित करने और विद्यालय के पठन पाठन को फिर सुचारु करने को लेकर अलग अलग सुझाव दिए गए, जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में जिला स्तरीय शांति समिति एवं बिहारशरीफ शहर के लिए शांति समिति को पुनर्गठित किया जाएगा, इस समिति में दोनों समुदायों के ऐसे लोगों को प्राथमिकता से शामिल किया जाएगा जो अपना बहुमूल्य समय देकर लगातार सक्रिय रहते हुए समाज में शांति एवं सद्भाव क़ायम रखने के लिए तत्पर रहते हैं।
जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अफवाह और भड़काऊ संवाद से बचने को कहा है सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, ऐसा पोस्ट करने वाले या पोस्ट करके हटा देंगे तो ऐसे लोगो के संवाद को तकनीक के सहारे वापस प्राप्त किया जा सकता है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।