Wednesday, April 30, 2025
Homeदरभंगाडीआरआई ने कार से 2 किलो विदेशी सोना किया जब्त

डीआरआई ने कार से 2 किलो विदेशी सोना किया जब्त

Bihar: राजस्व आसूचना निदेशालय यानी डीआरआई की मुजफ्फरपुर यूनिट ने ने गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा के राजे टोल प्लाजा के पास एक कार से 2 किलो विदेशी सोने की बिस्किट को जब्त किया है जिस पर स्विजरलैंड लिखा हुआ है वहीं इसकी बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ आंकी जा रही है इस दौरान मौके से दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात यह सूचना मिली थी कि कार से विदेशी सोने की तस्करी की जा रही है कार की पूरी डिटेल मिलने के बाद डीआरआई की टीम ने एक्शन लिया और दरभंगा राजे टोल प्लाजा के पास सफेद रंग की इको स्पोर्ट कार को रोककर तलाशी ली इस दौरान कार में बने तहखाने से 2 किलो सोने का बिस्कुट किया गया जिस पर स्विजरलैंड लिखा हुआ था बाजार में अनुमानित कीमत करीब सवा करोड़ आंकी गई है।

सूत्रों के मुताबिक स्विजरलैंड का सोना तस्करी कर बांग्लादेश लाया गया था उसके बाद बांग्लादेश के तस्करों ने सोने को दोनों गिरफ्तार तस्कर को असम के इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर समीप हैंड ओवर किया, इसके बाद दोनों तस्कर कार से बिहार के दरभंगा के लिए चले, दोनों तस्कर दरभंगा के ही रहने वाले बताए जाते हैं, दोनों तस्करों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments