Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के समीप शुक्रवार को जीटी रोड के डायवर्सन पथ में एक ट्रक के पलट जाने से तीन घंटे तक उत्तरी लेन जाम रहा। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घायल चालक की पहचान गया डोभी निवासी प्रकाश यादव के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज जारी है। ट्रैफिक पुलिस और एनएचआई की टीम ने क्रेन की मदद से बीच सड़क से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाया और चावल को सुरक्षित रखवाया। इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर ट्रैफिक थानाध्यक्ष पु.नि. विनय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एक ट्रक दिल्ली से बासमती चावल लेकर रांची जा रहा था। इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव में डायवर्सन पथ में अनियंत्रित होकर ट्रक फ्लाई ओवर की दीवार से टकराकर पलट गया। जिससे उसका गुल्ला टूट गया। जिससे उत्तरी सर्विस लेन जाम हो गया। सूचना पर वह घटनास्थल पर पहुंचे और दूसरी लेन को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को दोनों तरफ सड़क किनारे तैनात किया। एनएचएआई की टीम को बुलाया गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को बीच सड़क से हटाया गया।