Homeचैनपुरडायरिया के सूचना पर अलर्ट हुआ chc चैनपुर तत्काल मरीजों को लाकर...

डायरिया के सूचना पर अलर्ट हुआ chc चैनपुर तत्काल मरीजों को लाकर किया जा रहा है इलाज

Alerted on the information of diarrhea, chc chainpur is being treated by bringing patients immediately

Chainpur Community Health Center became active immediately after diarrhea patients came to the fore in village Kalyanipur of Chainpur block area of Kaimur district and treatment has been started by admitting the concerned patients to Chainpur Community Health Center.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती बच्चे
स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती बच्चे

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कल्याणीपुर में डायरिया के मरीज सामने आने के बाद चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तत्काल एक्टिव होते हुए संबंधित मरीजों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज प्रारंभ कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कल्याणीपुर के निवासी गुप्तेश्वर सिंह के दो पुत्र जिसमें एक 10 वर्षीय प्रशांत कुमार एवं एक 12 वर्षीय प्रांजल कुमार डायरिया से ग्रसित हो गया, रविवार से ही दस्ता आ रहे थे, जिसका स्थानीय स्तर पर गुप्तेश्वर सिंह के द्वारा इलाज भी कराया कराया गया।

मगर हालात में सुधार नहीं हुआ तभी गांव के आशा को इस बात की जानकारी मिली, उनके द्वारा चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार को सूचना दी गई सूचना पर तत्काल आशा कार्यकर्ता के माध्यम से उक्त दोनों बच्चों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि ग्राम कल्याणीपुर में डायरिया के 2 मामले सामने आए हैं, जो दोनों बच्चे हैं, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर उसके परिजनों के द्वारा कराया जा रहा था। जब इन्हें सूचना मिली तो तत्काल उन दोनों बच्चों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बुलाकर इलाज किया जा रहा है, जिसके बाद स्थिति में सुधार है।

गांव में डायरिया से और कोई ग्रसित है या नहीं इसकी जानकारी के लिए आशा कार्यकर्ता को गांव में मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है, अगर कोई डायरिया से पीड़ित पाया जाता है तो, आशा कार्यकर्ता के द्वारा इसकी सूचना दी जाएगी जिसके बाद चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाकर इलाज किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments