Homeगयाडांस प्रोग्राम में तमंचे लहराकर डांसरों ने जमकर किया डांस वीडियो हुआ...

डांस प्रोग्राम में तमंचे लहराकर डांसरों ने जमकर किया डांस वीडियो हुआ वायरल जांच में जुटी पुलिस

Bihar: गया जिले में पिछले कई दिनों से डांस प्रोग्राम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं इसी क्रम में छठ पूजा समाप्ति के बाद जिले के मानपुर प्रखंड से एक डांस प्रोग्राम का वीडियो वायरल हुआ है इस वीडियो में डांसर की संख्या पांच दिख रही है जिसमें तीन डांसर के हाथ में तमंचे भी हैं, इस वीडियो में डांसर खुलेआम तमंचा लेकर मंच पर डांस करती दिख रही है हालांकि वीडियो मानपुर के किस पंचायत का है यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन स्थानीय स्तर पर वायरल वीडियो की काफी चर्चा हो रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

डांस प्रोग्राम
डांस प्रोग्राम

Video of dancer dancing with firearm from Gaya district goes viral

Dance programs are being organized continuously for the last several days in Gaya district, in this sequence, after the end of Chhath Puja, a video of a dance program from Manpur block of the district has gone viral. In this video, the number of dancers is five, in which three dancers are seen. There are also guns in hand, in this video the dancer is seen openly dancing on the stage with a firearm, although it is not clear which panchayat of Manpur the video belongs to, but there is a lot of discussion about the viral video at the local level.

वायरल वीडियो में जो तमंचे दिख रहे हैं वह किसके हैं और कहां से आए हैं वैध हैं या अवैध यह कहना अभी मुश्किल है, पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने भी वीडियो को संज्ञान लिया है उन्होंने बताया की वायरल वीडियो मानपुर प्रखंड क्षेत्र का है लेकिन यह कार्यक्रम किस पंचायत में आयोजित की गई है यह स्पष्ट नहीं है, वायरल वीडियो की जांच करने का आदेश मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दिया गया है जांच के बाद ही आयोजक पर कानूनी करवाई की जाएगी।

The firearms seen in the viral video belong to whom and where they have come, it is difficult to say whether they are legal or illegal, Superintendent of Police Aditya Kumar has also taken cognizance of the video, he told that the viral video is from Manpur block area but this program It is not clear in which panchayat it has been organized, the order to investigate the viral video has been given to the Muffasil police station head, only after investigation legal action will be taken against the organizer.

आपको बताते चले की इससे पूर्व भी दशहरा, दिवाली और पंचायत चुनाव के दौरान जिले के गरुआ गुरारू, शेरघाटी और डोभी प्रखंडों से डांसर का डांस करता वीडियो वायरल हुआ था, डांस प्रोग्राम आयोजकों  ने आयोजन करने की अनुमति पुलिस प्रशासन से नहीं ली थी, जिसके बाद इन सभी पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी लेकिन इसके बावजूद भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने में आयोजकों के मन में किसी प्रकार का कोई भय नहीं दिख रहा है।

It will be said that even before this, during Dussehra, Diwali and Panchayat elections, the dance video of the dancer from Garua Guraru, Sherghati and Dobhi blocks of the district also went viral, the dance program organizers did not take permission from the police administration to organize the event, after which Priority was registered on all these, but even after this, there is no fear of any kind in the minds of the organizers in organizing such programs.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments