Bihar, मुजफ़्फरपुर: मिठनपुरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। 27 अक्टूबर 2025 को रमना निवासी जगजीत सिंह के घर से ताला तोड़कर लाखों के गहने चोरी कर लिए गए थे। इस मामले में दर्ज कांड के सफल उद्भेदन के लिए पुलिस ने वैज्ञानिक व तकनीकी तरीकों से जांच शुरू की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जांच के दौरान मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के चांदपुरा निवासी शेख अमीर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए गहनों का एक हिस्सा भी बरामद किया गया।
कड़ी पूछताछ में शेख अमीर ने खुलासा किया कि वह चोरी के गहने ज्वैलरी दुकानदारों को बेच देता था। उसकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो और आरोपियों—
कन्हैया कुमार, निवासी पुपरी थाना, सीतामढ़ी, विकास कुमार, निवासी बाजपट्टी थाना को गिरफ्तार किया। दोनों एक ज्वैलरी की दुकान चलाते हैं।
इनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के गहने बरामद किए, जिनमें शामिल हैं— एक लॉकेट, चार गले के पेंडेंट, एक गले की चैन, तीन डायमंड रिंग, दो डायमंड बाली, छह सोने की बाली, एवं अन्य सोने के गहने
बरामद गहनों की कुल कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी व शेष सामान की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।



