Homeमोहनियाडंडवा में प्लास्टिक फैक्ट्री में छापेमारी, डिस्पोजल ग्लास व कच्चा माल बरामद

डंडवा में प्लास्टिक फैक्ट्री में छापेमारी, डिस्पोजल ग्लास व कच्चा माल बरामद

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत में बुधवार को डड़वां वार्ड संख्या-चार में संचालित प्लास्टिक फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में प्लास्टिक डिस्पोजल ग्लास और कच्चा माल को बरामद किया है, जिसका वजन 9.24 क्विंटल है वही संचालक से साढ़े 7 हजार जुर्माना वसूल किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया थाना

10 दिनों में इस फैक्ट्री में दूसरी बार छापेमारी हुई है बिहार में सरकार द्वारा प्लास्टिक थैली व प्लास्टिक से निर्मित अन्य सामग्रियों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है, ग्राहकों को भी इसके इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने का प्रावधान है, इसके बावजूद नगर में सरकारी निर्देश की धज्जियां उड़ रही हैं वार्ड संख्या चार में लंबे समय से प्लास्टिक उद्योग चल रहा है।

बुधवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण मिश्रा के नेतृत्व में प्लास्टिक के सिंगल यूज ग्लास बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की गयी जिसमें मोहनियां थाना के पदाधिकारी, नपं कर्मी व पुलिस के जवान शामिल थे, कैमूर के जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है 10 दिन में यह दूसरा मौका है कि इस प्लास्टिक फैक्ट्री में छापेमारी कर तैयार किए गए ग्लास और कच्चा माल को बरामद किया गया, मई की रात में यहां छापेमारी कर 6.36 क्विंटल तैयार प्लास्टिक के ग्लास व कच्चा माल बरामद किया गया था।

संचालक को सख्त निर्देश दिया गया था कि बिहार में प्लास्टिक की वस्तुओं के निर्माण और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसके बाद भी संचालक द्वारा कानून को चुनौती देते हुए डिस्पोजेबल ग्लास का निर्माण किया जा रहा है जो कानूनी अपराध है, बुधवार को छापेमारी में फैक्ट्री से 9.20 क्विंटल डिस्पोजल ग्लास और कच्चा माल बरामद किया गया संचालक से साढ़े सात हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments