Homeचांदडंठल की आग के चपेट में आने से एक पिकअप एवं बाइक...

डंठल की आग के चपेट में आने से एक पिकअप एवं बाइक सहित पांच लोग झुलसे इलाज के दौरान एक ने तोड़ा दम

Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत चांद पेट्रोल पंप के समीप खेतों में जलाया गए डंठल के आग की चपेट में आने से 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए जबकि मौके पर ही एक पिकअप एवं एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई है, आग में गंभीर रूप से झुलसे लोगों को तत्काल स्थानीय प्रशासन के द्वारा चांद सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रेफर किया गया, जानकारी के मुताबिक वाराणसी इलाज को ले जाने के दौरान एक की मौत हो गई है, मृतक सासाराम करहगर बभनी गांव निवासी अभिषेक सिंह महतो पिता लाल जी सिंह बताएं गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इस दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर 2:00 बजे के करीब चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सिहोरिया, मजगांई, कोड्डा, खैटी, औरइयां सहित अन्य गांव की तरफ से खेतों में फसल के बचे अवशेष में लगाए गए आग तेजी से फैलता हुआ चांद स्थित पेट्रोल टंकी तक पहुंच गया, और सड़क के दोनों तरफ काफी तेजी से आग जलने लगी उस दौरान सड़क से गुजर रही एक पिकअप धुएं के गुबार में इस तरह से भ्रमित हुई कि वह पिकअप को लेकर जिस तरफ खेत में आग फैली थी उधर ही चला गया और पिकअप में आग लग गई पिकअप पर सवार लोग पिकअप से उतरकर किसी तरह भागने का प्रयास करने लगे मगर चारों तरफ आग से घिरे हुए थे।

NAYESUBAH

जिस कारण से गंभीर रूप से झुलस गए, घायल पिकअप चालक अभिषेक सिंह महतो ने बताया सासाराम करहगर खेखड़ा गांव के निवासी गोरख पाठक के साथ यह गाय खरीदने के लिए चंदौली के हलुआ जा रहे थे, भभुआ में दो किन्नर विक्कू सिंह उर्फ अंजलि एवं सुनील कुमार उर्फ काजल नाम के किन्नर चंदौली तक छोड़ने का आग्रह करते हुए पिकअप पर सवार हो गए थे, आग में फसने कारण चारों लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे।

बताया जा रहा है उसी आगजनी के दौरान ही धरौली की तरफ से एक व्यक्ति बाइक पर आ रहे थे उन्हें स्थानीय लोगों ने रोका सड़क पार नहीं करने की बात कही गई मगर वह भी सड़क पार करने के दौरान घुएं के गुबार में फंस गए और भ्रमित होकर आग की तरफ चले गए जिनकी पहचान आशुतोष पांडे के रूप में हुई है, वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए चांद सीएचसी में भर्ती कराया गया।

NAYESUBAH

बताया जा रहा है घायल सभी 5 लोगों में आशुतोष पांडे एवं गोरख पाठक का इलाज चांद सीएचसी में किया गया, जबकि 2 किन्नर एवं पिकअप चालक को बेहतर इलाज के लिए भभुआ रेफर किया गया, जहां से फिर वाराणसी रेफर किया गया, बीच रास्ते में ही चालक अभिषेक सिंह की मौत हो गई।

इस मामले में थानाध्यक्ष चांद संजय कुमार का कहना है कि खेतों में जलाए गए फसल अवशेष की आग लगभग 5 किलोमीटर में फैल गई और चांद पेट्रोल पंप के सड़क के दोनों तरफ तेजी से आग पकड़ ली तेज हवा के कारण आग की लपटें काफी तेज उठ रही थी, साथ ही काफी घुआं था लोगों को मना किया जा रहा था कि सड़क पार ना करें, फिर भी एक पिकअप एवं एक बाइक चालक पार करने की कोशिश किए जो भ्रमित होकर आग की तरफ ही चले गए जिस कारण से हादसा हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments