Homeपटनाट्रैन की चपेट में आ कर 3 की मौत, 1 घायल

ट्रैन की चपेट में आ कर 3 की मौत, 1 घायल

Bihar: पटना जिले के बाढ अनुमंडल क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा पंडारक प्रखंड के मेकरा ममरखाबाद हॉल्ट पर ट्रेन की चपेट में आ कर 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे पटना रेफर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमृतकों की पहचान गोविंद मांझी, जीतो मांझी एवं रीतलाल मांझी के रूप में की गई है, एवं घायल की पहचान जगलाल मांझी  के रूप में की गई है। सभी नालंदा जिले के टाडापर गांव निवासी बताए जा रहे। दरसल सभी हॉल्ट के पास रेल पटरी के किनारे गोपकीता गांव जा रहे थे। टाडापर गांव से करीब 25 लोग लड़की देखने के लिए आए थे। उन्होंने ममरखाबाद हॉल्ट के पास गाड़ी खड़ी कर पटरी के किनारे गोपकीता गांव जाने लगे।

तभी अचानक पटरी के दोनों तरफ से ट्रेन आ गई। अचानक ट्रेन आने से सभी डरकर पटरी पर ही इधर-उधर भागने लगे। दोनों तरफ ट्रेन के कारण किसी को भी बचने का रास्ता नहीं मिल सका। ट्रेन के झटके से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सभी लोग जगलाल मांझी के बेटे के लिए लड़की देखने यहां पहुंचे थे।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments