Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सरपनी नहर के समीप एक तेज रफ्तार की ट्रैक्टर ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ई रिक्शा चालक सहित तीन लोग घायल हैं, जबकि ई रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, घायलों में राजेश्वर शर्मा एवं उनके 10 वर्षीय पुत्र राम नंदन शर्मा भभुआ कंचन नगर एवं दीपक राम पिता शोभाराम ग्राम नौघरा के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए राजेश्वर शर्मा ने बताया अस्पताल में संचालित जीविका भोजनालय से हाटा जीविका कार्यालय में खाना पहुंचाने के लिए आए थे, जहां से वापसी के दौरान सरपनी नहर के समीप एक तेज रफ्तार की ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण ई रिक्शा पलट गया और चालक सहित तीनों लोग घायल हैं, स्थानीय लोग के माध्यम से 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी गई मौके पहुंची पुलिस के द्वारा इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी ले जाएगा जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर चालक अत्यधिक नशे में था, और बेसलीका से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को चला रहा था जिस कारण से दुर्घटना हुई, दुर्घटना में भाग्यवश तीनों लोग बचे हैं अन्यथा जान चली जाती, वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची 112 नंबर के पुलिस ऐ दुर्घटना का अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक को पड़कर चैनपुर थाने ले गई।
मामले में थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया ई रिक्शा पर सवार घायल तीनों लोगों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए चैनपुर से रेफर किया गया है जबकि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है मामले में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।