Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जंहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दरसल यह घटना सोमवार की दोपहर की है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से रामगढ़ कुछ सामान खरीदने आये हुए थे। इसी बीच नरहन जमुरना पैक्स अध्यक्ष के पद पर विजय बहादुर सिंह के चुनाव जीतने की सूचना पाये और डहरक गांव के समीप ही नहर पुलिया से स्वागत के लिए आगे बढ़े ही थे कि अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए।
दोनों घायल युवकों को छटपटाते देख मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जंहा चिकित्सा ने प्राथमिक उपचार कर बिना समय गवाए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिसमें रामानंद की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस ट्रैक्टर की तलाश में लगी हुई है।