Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना पर मौके पहुंचे मोहनिया अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपए मुआवजा और घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया, सड़क जाम के कारण एनएच पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
बताया जा रहा है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के अहिवास ग्राम निवासी अर्जुन राम की पत्नी मंजू देवी बुधवार को मोहनिया थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में जा रही थी बस से सवार होने के लिए लहुरबारी गांव के समीप एनएच 30 पार कर रही थी तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें रोक दिया जिसे मंजू देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने इनको जाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना था कि कैमूर के डीएम व अन्य अधिकारी आकर उनकी मांगों को पूरा करें इसके बाद ही जाम हटेगा, घटना की सूचना पड़ोसियों ने लोगों को आश्वासन देते हुए परिवहन विभाग से 5 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया और बताया कि अर्जुन राम अगर भूमिहीन होंगे तो जांच करा कर उन्हें घर बनाने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके बाद ग्रामीण माने और जाम हटाया वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।