Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस सम्बन्ध में रेलवे पुलिस से प्राप्त जानकारी के यह हमला सुनियोजित था और इसके पीछे शराब तस्करों का हाथ संभव है। दरसल कुछ दिनों पूर्व इसी कोच अटेंडेट के द्वारा शराब तस्करी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण सूचना रेल पुलिस को दी गई थी, जिस कारण तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क का भांडाफोड़ हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए संभवत: तस्करों के द्वारा कोच अटेंडेट का अपहरण किया गया है। ट्रेन को शहरी रेलवे स्टेशन पर सिग्नल लाल कर रोका गया और अटेंडेट को जबरन नीचे उतार लिया गया।
हालांकि इस मामले में पूर्वी क्षेत्र के डीएसपी व रेलवे सुरक्षा बल संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे और जिला पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक एक दर्जन से अधिक गाड़ीयों के साथ रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल,व रिजर्व स्थानीय पुलिस कोंच अटेंडेट की तलाश में लागातार छापेमारी कर रही है।



