Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेढ़ के निवासी एक व्यक्ति की ट्रस्ट की भूमि के विवाद को लेकर की गई हत्या के मामले में चैनपुर पुलिस के द्वारा अनुसंधान के क्रम में एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लोदीपुर के निवासी झुन्ना मिश्रा पिता राजमोहन मिश्रा के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें 1 सितंबर की तिथि को ग्राम मेढ़ के निवासी रामचंद्र राम अपने घर के सदस्यों के साथ भभुआ न्यायालय में तारीख पर ऑटो में सवार होकर जा रहे थे, उस दौरान सरैया पुल के समीप, टेंपो को रुकवा कर कुछ लोगों ने रामचंद्र राम को बाहर निकालते हुए मारपीट करने लगे, उन्हें जबरन बगल में मौजूद गेहूंवनवा नदी के पास ले जाकर जमकर मारपीट की गई, ऑटो में सवार लोगों के द्वारा इसकी सूचना गांव वालों को दी गई तथा तत्काल चैनपुर सीएचसी घायल को लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई।
इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों के द्वारा चार नामजद जबकि तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया, जांच के क्रम में नामजद एक अभियुक्त प्रताप पांडे जो ग्राम दुबे के सरैया के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा था।
इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया कांड़ संख्या 219/22 में चार नामजद जबकि तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी, अनुसंधान के क्रम में प्रथम प्रताप पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त झुन्ना मिश्रा को लोदीपुर से गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ के क्रम में घटना को अंजाम देने में यही दोनों लोगों के संलिप्तता कि बात सामने आ रही है, हालांकि अनुसंधान जारी है, मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।