Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच कर रही थी इस दौरान बुधवार को मोहनिया थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के समीप जीटी रोड पर यूपी के तरफ से आने वाले वाहनों की जांच के दौरान एक ट्रक को रोका गया और जब तलाशी ली गई तो धान के लावा के बीच 511 पेटी में 14136 बोतल शराब रखी हुई थी जिसकी कुल मात्रा 4545 लीटर थी।
पूछताछ में ट्रक चालक और खलासी ने बताया कि वह पंजाब से शराब ला रहे थे इसे कहां ले जाना है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, उन्हें बताया गया था कि ट्रक को समेकित चेकपोस्ट पार कर बिहार की सीमा में पहुंचने के बाद दूसरे लोग ट्रक को लेकर चले जाएंगे पुलिस ने दोनों गिरफ्तार करते हुए मेडिकल जांच के बाद उन्हें भभुआ जेल भेज दिया वही ट्रक में इतनी मात्रा में शराब किसने रखी थी और शराब किसको आपूर्ति करनी थी इसकी जानकारी ली जा रही है पुलिस शराब कारोबारियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।