Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा के निवासी एक व्यक्ति की दुर्गावती दहला मोड़ के समीप ट्रक से बचने के दौरान खाई में गिर कर मौत हो जाने का मामला सामने आया है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान मटरू प्रसाद गौड़ के 24 वर्षीय पुत्र मुन्नी गौड़ के रूप में की गई है जो कि हाटा के निवासी हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल उन्हीं के साला गौतम कुमार बताए गए हैं जो भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम रूईयां के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मृतक मुन्नी गौड़ के भाई बिगाऊ कुमार के द्वारा बताया गया रिश्तेदारी में शादी है जिसका कार्ड बांटने के लिए मुन्नी गौड़ अपने साला गौतम कुमार के साथ 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश गए थे, शादी का कार्ड देकर वापस लौटने के दौरान दुर्गावती दहला मोड़ के समीप दो ट्रक आपस में आगे निकलने के लिए ओवरटेक कर रहे थे।
उसी दौरान एक ट्रक के द्वारा ओवरटेक किया जाने लगा दुर्घटना से बचने के लिए मुन्नी गौड़ द्वारा साइड लिया गया, जिस दौरान पुल पर से बाइक नीचे खाई में गिर गई, बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उस दौरान मुन्नी गौड़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गौतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए घटना रात 9:00 और 10:00 के बीच की है, जिसके बाद घरवालों को इसकी सूचना मिली जब यह मौके पर पहुंचे तो दुर्गावती पुलिस मौके पर मौजूद थी, जिनके द्वारा शव को कब्जे में लेकर दुर्गावती थाने लाया गया जबकि घायल को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद शव इन्हें सौंपा गया है।
परिजनों के मुताबिक मुन्नी गौड़ का विवाह वर्ष 2021 में हुआ था जिसके बाद एक बच्ची ने जन्म लिया था जिसकी मौत किसी कारणवश हो गई थी, वर्तमान में मुन्नी गौड़ के कोई बच्चे नहीं हैं, अचानक हुए इस हादसे से पत्नी सहित घर के सभी परिवार सदमे में है।