Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुवार को डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि 20 मार्च को कुदरा थाना क्षेत्र में घटाव गांव के समीप जीटी रोड के ओवरब्रिज के पास एक ट्रक ड्राइवर वीरेंद्र राजभर,ग्राम जेवरी थाना दुर्गावती जिला कैमूर से अपराधियों ने 52 हजार रुपये नगद व एक मोबाइल लूट लिया था, जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इसके बाद गुरुवार की रात भी घटाव ओवर ब्रिज के पास ही अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक ट्रक चालक विनोद कुमार चौरसिया, ग्राम नारंगपुर थाना-पट्टी,जिला प्रतापगढ़ यूपी को हथियार का भय दिखाकर एक मोबाइल व 15 हजार रुपये लूट लिया, उसी वक्त कुदरा थानाध्यक्ष संजय कुमार गश्ती क्रम में वहां पहुंचे तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया जिसमें एक आरोपित मोहित कुमार, पिता राधेश्याम राम, ग्राम घटाव थाना कुदरा को पकड़ लिया गया है जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहे।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार मोहित कुमार ने ट्रक लूटकांड की घटना की जानकारी दी और स्वीकार किया कि उस घटना में अन्य अपराधियों के साथ शामिल था उसके द्वारा अपराधियों का नाम पता भी बताया जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिसमें घटाव गांव के नरसिंह राम के पुत्र आलोक राम, तपेश्वर राम के पुत्र अरुण कुमार, शिवदयाल राम के पुत्र शैलेश राम तथा कुढ़नी थाना क्षेत्र के करमहरी ग्राम निवासी वकील राम के पुत्र आजाद राम को गिरफ्तार किया गया, इनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, लूट के 21 हजार रुपए नकद व चालकों के दो मोबाइल बरामद हुए।