Homeमोहनियाट्रक में ऊपर से दिखावे के लिए कीटनाशक दवाएं अंदर से भारी...

ट्रक में ऊपर से दिखावे के लिए कीटनाशक दवाएं अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद,तीन गिरफ्तार

Insecticide medicines were recovered from inside in the truck for showing from above, three arrested

On Monday, a huge quantity of liquor was recovered from a truck at the integrated check post near village Akodhi under Mohania police station area of Kaimur district. The truck was going to Bhagalpur after loading liquor from Haryana, its driver and the helper were caught by the police.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शराब की पेटियां उतारते हुए
शराब की पेटियां उतारते हुए

ट्रक में ऊपर से दिखावे के लिए कीटनाशक दवाएं अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद,तीन गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकोढ़ी के समीप समेकित चेकपोस्ट पर सोमवार को एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। ट्रक हरियाणा से शराब लादकर भागलपुर जा रहा था, इसके चालक व खलासी को पुलिस ने दबोच लिया।

इससे संबंधित जानकारी लेने पर मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की पंचायत चुनाव के मद्देनजर समेकित चेकपोस्ट पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है, मंगलवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स के राजीव कुमार यादव व मद्य निषेध विभाग के देवब्रत कुमार के नेतृत्व में जांच चौकी पर यूपी से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी, इसी दौरान यूपी की तरफ से आ रहे एक ट्रक HR55 S 2173 को रोका गया।जिसपर कीटनाशक दवाएं लदी थीं।

संदेह के आधार पर जब वाहन की तलाशी ली गयी तो दवाओं के बीच में 275 पेटी अंग्रेजी शराब रखी गयी थी, जो कुल 5100 बोतल शराब थी, जिसकी कुल मात्रा 2457 लीटर है, ट्रक चालक गौतम व खलासी देवेन्द्र सिंह ग्राम नगला झावर ग्यासपुर, थाना सौरिख जिला कन्नौज यूपी को गिरफ्तार कर लिया गया, दोनों ने पूछताछ में बताया की वे हरियाणा से शराब लेकर भागलपुर जा रहे थे। इनके पास से दो मोबाइल तथा 3300 रुपये नकद बरामद हुआ, गिरफ्तार चालक व खलासी के विरुद्ध मोहनियां थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments