Homeपूर्वी चम्पारणट्रक छुड़ाने के लिए आत्महत्या करने कार्यालय प्रवेश द्वार पर चढ़ा ट्रक...

ट्रक छुड़ाने के लिए आत्महत्या करने कार्यालय प्रवेश द्वार पर चढ़ा ट्रक मालिक

Bihar: पूर्वी चंपारण मोतिहारी वन प्रमंडल द्वारा जब्त ट्रक नहीं छोड़े जाने से नाराज ट्रक मालिक चालक सोमवार की सुबह 11 बजे वन प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय के प्रवेश द्वार पर चढ़ कर आत्महत्या का प्रयास किया, करीब 12 फीट ऊंचे गेट पर गले में फांसी का फंदा लगाने के लिए रस्सी लेकर चढ़ने के बाद यूपी के बागपत जिले के आरओ रेलवे रोड बरौत निवासी भोपाल के मनोज कुमार ने आरोप लगाया कि वन अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं ट्रक छुड़ाने में उनके 5 बीघा जमीन बिक चुकी है उन्हें दाने-दाने के लाले पड़ गए हैं, फिर भी उनका ट्रक नहीं छोड़ा गया जबकि पहले ही इसके ट्रक के सभी दस्तावेज सौंप दिए गए हैं। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”63″ order=”desc”]

ट्रक मालिक द्वारा आत्महत्या की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को उतारने के लिए नीचे जाल बिछाया गया, चालक ने धमकी भी दी कि अगर कोई कोशिश की गई तो वह ऊंचाई से कूदकर अपनी जान दे देगा जिसके बाद नीचे जाल बिछा दिया गया और अधिकारियों को चार बजे तक का समय देते हुए कहा है कि यदि उस समय तक वाहन नहीं छोड़ा गया तो वह गले फंदा डालकर आत्महत्या कर लेगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]

दरअसल पकड़ीदयाल व ढाका के तत्कालीन वन परिसर पदाधिकारी ने 16 जनवरी 2022 को अवैध लकड़ी के परिवहन के मामले में 18 चक्के वाले यूपी के ट्रक को जब्त किया था, लकड़ी मोतिहारी से बाहर ले जाने की तैयारी थी इसे लेकर न्यायालय में सुनवाई चल रही है वन प्रमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से उक्त ट्रांसपोर्टर को 24 जनवरी 2023 को नोटिस की गई है, नोटिस के बाद भी उक्त ट्रांसपोर्टर उपस्थित नहीं हो सका है, नतीजतन वाहन चालक काफी परेशान है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”] ‌

वही डीएफओ का कहना है कि अवैध लकड़ी के परिवहन में पकड़ी गई है इनको नोटिस किया गया है 2 नोटिस में वाहन मालिक स्वयं नहीं आया है बाद में ये उपस्थित हुए ये लकड़ी मालिक का भी पता नहीं बता रहे, एक ट्रांसपोर्टर का नाम बताया है, ट्रांसपोर्टर को दो नोटिस निर्गत की गई है, इउसके खिलाफ तीसरी नोटिस के बाद गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया है, वाहन मालिक को पता नहीं है कि उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है, इस मामले में वन विभाग के कानून के तहत प्रक्रिया चल रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”75″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments