Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

On Friday, two bike riders were injured due to a truck collision on GT Road in front of Sakri village under Kudra police station area of Kaimur district, the injured were taken to Kudra Community Health Center for treatment, from where after first aid, the situation was better considering the serious. He was referred to higher center for treatment.
घायलों में सकरी गांव के लक्ष्मण साह के पुत्र मनीष कुमार और चौबेपुर गांव के उनके मौसेरे भाई रितेश कुमार शामिल है, घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थोड़ी देर तक सड़क जाम की स्थिति रही।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक को पकड़ लिया गया है जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। बता दें कि अंडरपास के अभाव में सकरी गांव के पास आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा पिछले कई वर्षों से यहां अंडरपास बनाए जाने की बात कही रही लेकिन अभी तक इसका काम शुरू नहीं हुआ है, अंडरपास के अभाव में इस तरह की दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।