Homeमोहनियाट्रक की चपेट में आने से 3 की मौत, छह घायल, चार...

ट्रक की चपेट में आने से 3 की मौत, छह घायल, चार वाहन क्षतिग्रस्त

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल मुख्यालय के चांदनी चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार, एक छात्रा, दो ई रिक्शा और एक कार में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार और छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सोनू कुमार नाम के युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई है, मृतकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के दतिआंव ग्राम निवासी जोखू जायसवाल के पुत्र ठाकुर दयाल जायसवाल और छात्रा की पहचान राबर्ट्सगंज यूपी निवासी संतोष पासवान की पुत्री मानसी पासवान के रूप में की गई है इस दुर्घटना में बाइक और दोनों ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए वही चौक पर तैनात पुलिसकर्मी व राहगीर ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल धान लादा ट्रक भभुआ की तरफ जा रहा था इसी दौरान मोहनिया रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रक अनियंत्रित हो गया ट्रक के ब्रेक फेल होने की बात बताई जा रही है, इसी बीच चांदनी चौक फ्लाई ओवर के नीचे मदर शकुंतला स्कूल मोहनिया की छात्रा मानसी पासवान ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि छात्रा अपने ननिहाल मोहनियां के डड़वां में रहकर पढ़ाई करती थी और स्कूल की फीस जमा करने जा रही थी।

घटना स्थल पर खड़ा ट्रक व जुटी भीड़
ns news

इस घटना के 10 कदम की की दूरी पर दतिआंव गांव निवासी ठाकुर दयाल जयसवाल ट्रक की चपेट में आ गए, उनकी बाइक ट्रक में फंसकर 20 फीट दूर तक चली गई बताया जा रहा कि वह एलआईसी एजेंट थे और बदन पर ट्रक चढ़ जाने से उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, इसी दौरान ट्रक ने ई-रिक्शा को भी टक्कर मारी जिसमें सवार 6 लोग घायल हो गए, घायलों में शिवपुर ग्राम निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र सोनू कुमार नाम के युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिनका अभी इलाज चल रहा है उसमें मोहनियां निवासी इरफान की पुत्री सुमन परवीन व साहिबा परवीन, रिजवान फारुकी की पुत्री रेहान फारुकी, नुआंव ग्राम निवासी गयासुद्दीन अंसारी के पुत्र रमीज राजा अंसारी आदि का नाम शामिल है, सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से साहिबा परवीन को छोड़ सभी घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments