Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है घायलों में एक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है बताया जा रहा है कि युवक बाइक से सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान यूपी की तरफ से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी दुर्घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई और नेशनल हाईवे घंटों जाम रहा।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था वह सब को उठने ही दे रहे थे, वहां मौजूद अधिकारियों और समाजसेवी ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराते हुए परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया, इस संबंध में अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पहले आपदा राहत के तहत मुआवजा दिया जाता था लेकिन अब परिवहन विभाग के द्वारा 4 लाख रुपए में दिया जाता है, घटना के बाद सड़क जाम यात्री और बस, एंबुलेंस फंसी रही दिल्ली कोलकाता मुख्य मार्ग होने के चलते हाइवे पर जाम में फंसे हुए थे।