Monday, April 7, 2025
Homeरोहतासटोल प्लाजा पर वाहन जांच के दौरान एक यात्री से 54 लाख...

टोल प्लाजा पर वाहन जांच के दौरान एक यात्री से 54 लाख रुपए बरामद, आयकर विभाग को दी गई सूचना

Bihar: रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा में एक बस में 1 यात्री से 54 लाख बरामद किया गया है यात्री से बरामद किए गए रुपए की शनिवार को गिनती की गई, यात्री द्वारा सरिया एजेंसी कंपनी के पैसा होने पर आयकर विभाग को पुलिस ने सूचना दे दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरसअल उत्पाद विभाग एवं पुलिस द्वारा टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच की जा रही है कि इस क्रम में बनारस से रांची जा रहे बस की जांच की गई जांच के क्रम में एक यात्री के झोले से 54 लाख बरामद किए गए हैं यात्री का नाम विकास कुमार है जो बनारस से आरा जाने के लिए निकला था उसका कहना है कि वह टीएमटी सरिया एजेंसी का स्टाफ है और एजेंसी के पैसा का कलेक्शन कर लौट रहा है, उसके द्वारा एजेंसी के मालिक को सूचना दी गई है एजेंसी के मालिक अमित कुमार अग्रवाल है जो शिवसागर थाना पहुंच गया है। ‌

इस संबंध में शिवसागर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि चेकिंग में यात्री के झोले से लाखों रुपए मिले थे यात्री का कहना है कि टीएमटी सरिया वाले का स्टाफ है और कलेक्शन कर लौट रहा है, शनिवार एजेंसी के मालिक अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं हालांकि आयकर विभाग की टीम पहुंची नहीं है उसके रविवार को पहुंचने की उम्मीद है आयकर विभाग के जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि बरामद रुपए के विषय का ब्यौरा सही है या गलत पुलिस अभी आयकर विभाग की टीम का इंतजार कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments